बुरहानपुर। नेपानगर तहसील का वन ग्राम बदनापुर पहले से ही अतिक्रमण को लेकर सुर्खियों में रहा है. जिसको रोकने के नाम पर वन विभाग ने पिछले साल आदिवासियों पर गोलियां चलाई थीं. जिसके बाद प्रदेश स्तर तक राजनीति गर्मा गई थी और कई मंत्रियों ने क्षेत्र का दौरा भी किया था. ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है. जिसमें कुछ स्थानीय निवासियों द्वारा बांस बल्लियों का टपरा बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा था, जिसकी सूचना विभाग को मिलते ही वन विभाग के अमले ने मौके पर पहुंचा. जहां कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण किए गए टपरो को तोड़कर उसमे आग लगा दी.
इसके साथ ही अतिक्रमणकारियों को हिदायत देते हुए दोबारा इस क्षेत्र में अतिक्रमण न करने की नसीहत दी है. इस दौरान बांस के बने घरों को जलता हुआ देख अतिक्रमणकारी का परिवार रोने बिलखने लगा. वहीं पूरा परिवार रातभर रहने का आसरा ढूंढता रहा.