मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर में भारी बारिश का दौर जारी, गणेश पंडाल में घुसा पानी

बुरहानपुर जिले में भारी बारिश का दौर जारी है. बुरहानपुर शहर में बारिश से जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है. शहर के कई गणेश पांडालों में भी पानी भर गया है.

गणेश पंडाल में घुसा पानी

By

Published : Sep 9, 2019, 10:59 PM IST

बुरहानपुर। लगातार हो रही बारिश से बुरहानपुर में जन जीवन बुरी अस्त व्यस्त हो गया, गणेश पंडालों में भी पानी घुस गया. शहर में जगह-जगह सजे गणेश पांडालों में भी पानी भरने लगा है. इसके अलावा शहर के निचले इलाकों में बारिश का पानी तेजी से बढ़ रहा है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

गणेश पंडाल में घुसा पानी
सिंधी बस्ती चौराहे के पास से गुजरने वाले पांडारोल नाले के आसपास लोगों ने झुग्गी-झोपडी बनाकर बस्ती बसा ली है, इसी के चलते लोगों ने नाले के किनारे पंडाल लगाकर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की थी. लोगों को इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि नाले में इतनी बाढ़ आ जाएंगी और विघ्नहर्ता के पंडाल तक पानी पहुंच जाएगा.

जिले में लगातार हो रही बारिश से प्रशासन भी अलर्ट पर है. लोगों को नदी-नालें के आसपास न जाने की सलाह दी गई है. जबकि सभी जगहों पर नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details