बुरहानपुर। लगातार हो रही बारिश से बुरहानपुर में जन जीवन बुरी अस्त व्यस्त हो गया, गणेश पंडालों में भी पानी घुस गया. शहर में जगह-जगह सजे गणेश पांडालों में भी पानी भरने लगा है. इसके अलावा शहर के निचले इलाकों में बारिश का पानी तेजी से बढ़ रहा है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बुरहानपुर में भारी बारिश का दौर जारी, गणेश पंडाल में घुसा पानी - जलभराव की स्थिति
बुरहानपुर जिले में भारी बारिश का दौर जारी है. बुरहानपुर शहर में बारिश से जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है. शहर के कई गणेश पांडालों में भी पानी भर गया है.
गणेश पंडाल में घुसा पानी
जिले में लगातार हो रही बारिश से प्रशासन भी अलर्ट पर है. लोगों को नदी-नालें के आसपास न जाने की सलाह दी गई है. जबकि सभी जगहों पर नजर रखी जा रही है.