मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर:पांच मैरिज गार्डन सील, संचालकों पर केस दर्ज - mp news

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद लोग शादी समारोहों में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर तय संख्या से ज्यादा भीड़ जुटा रहे हैं. इसे देखते हुए सोमवार को एसडीएम केआर बड़ोले ने जिले में पांच मैरिज गार्डनों पर छापामार कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया है.

ten including operators
दस पर केस दर्ज

By

Published : Apr 19, 2021, 5:52 PM IST

बुरहानपुर।कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद लोग शादी समारोहों में न सिर्फ तय संख्या से ज्यादा भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं, बल्कि कोरोना संबंधी गाइड लाइन का उल्लंघन भी कर रहे हैं. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है. सोमवार को कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर एसडीएम केआर बड़ोले ने जिले के पांच विवाह भवनों पर छापामार कर उन्हें सील कर दिया है. सभी मैरिज हॉल संचालकों और विवाह की अनुमति लेने वालों के खिलाफ संबंधित थानों में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.

  • एसडीएम ने की कार्रवाई

सबसे पहले कलेक्टर लालबाग स्थित मराठा मंगल भवन परिसर पहुंचे यहां हो रही शादी में साठ से ज्यादा लोग मौजूद मिले. इसके बाद सिंधीबस्ती बायपास मार्ग स्थित हुसैनी मैरिज गार्डन और फिर मोमिन जमातखाने में छापामार कार्रवाई की गई. इसके अलावा शाहपुर के नाचनखेड़ा मार्ग स्थित मंगल परिसर और यहीं के आनंद मंगल परिसर में भी नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर उन्हें सील करा दिया गया. लालबाग, शाहपुर और कोतवाली थाने में विवाह भवन संचालकों व अनुमति लेने वालों के खिलाफ धारा 188 और महामारी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस भी दर्ज कराया गया है.

दवा दुकान और श्मशान घाट बन सकते हैं कोरोना के नए हॉटस्पॉट

  • 50 से ज्यादा थे लोग

एसडीएम ने बताया कि सभी स्थानों पर पचास से ज्यादा लोग पाए गए थे. इनमें से अधिकांश लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखे थे. शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया जा रहा था.जबकि जिला प्रशासन ने विवाह समारोह में अधिकतम पचास लोगों की संख्या तय कर रखी है. इनमें 25 वर और 25 वधू पक्ष के लोग शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details