बुरहानपुर। शहर के सिंधीपुरा वार्ड पार्षद निरूपमा शाह और उनके पति विजय गांजेवाला पर शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. दोनों पर निगम अमले ने अवैध नल काटने के दौरान गाली-गलौज और शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है.
वार्ड पार्षद पर शासकीय कार्य में बाधा डालने पर दर्ज हुई एफआईआर, निगम अमले से गाली-गलौज का आरोप - शासकीय कार्य में बाधा
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के आदेश पर राइजिंग लाइन से अवैध नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में सिंधीपुरा वार्ड में कार्रवाई के दौरान वार्ड पार्षद निरूपमा शाह और उनके पति विजय गांजावाला ने निगम अमले में शामिल कर्मचारियों और अधिकारियों से अपशब्द कहे और शासकीय कार्य में बाधा डाली.
सहायक यंत्री विकास मोहे ने बताया कि प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के आदेश पर राइजिंग लाइन से अवैध नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में सिंधीपुरा वार्ड में कार्रवाई के दौरान वार्ड पार्षद निरूपमा शाह और उनके पति विजय गांजावाला ने निगम अमले में शामिल कर्मचारियों और अधिकारियों से अपशब्द और शासकीय कार्य में बाधा डाली, जिसके बाद निगम आयुक्त के निर्देश सहायक यंत्री ने गणपति थाना में दोनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत दर्ज की है.
गणपति थाना के उपनिरीक्षक बीडी मंडलोई ने बताया कि विकास मोहे सहायक यंत्री नगर निगम की शिकायत पर सिंधीपुरा वार्ड पार्षद निरूपमा शाह और उनके पति विजय गांजावाला के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है. तो वहीं नेता प्रतिपक्ष के ललिया ने पार्षद के बचाव में आते हुए कहा कि पार्षद दल इस बारे में निगम आयुक्त भगवानदास भूमरकर से बात कर अपना पक्ष रखेंगे.