बुरहानपुर। नेपानगर विधानसभा सीट से विधायक सुमित्रादेवी कास्डेकर के विधायकी से इस्तीफे के बाद रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव होना है, जिसको लेकर भाजपा पूरे क्षेत्र में जनसंपर्क और सभाएं कर रही है, जिसके चलते बीते शनिवार को भाजपा ने ग्राम डेढ़तलाई में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद नंदकुमारसिंह चौहान और भाजपा प्रत्याशी सुमित्रादेवी कास्डेकर पहुंचे, जहां उन्हें ग्रामवासियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों के विरोध का मुख्य मुद्दा आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी रेगा महाराज की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर था, इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध करते हुए बताया कि, गांव में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी रेगा महाराज की प्रतिमा स्थापित करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक यहां पर प्रतिमा नहीं लगाई गई है, जिससे नाराज ग्रामीणों ने भाजपा सांसद के सामने ही जमकर हंगामा किया, इसी बीच कुछ लोगों के बीच लात घूंसे चले और जमकर मारपीट भी हुई.