बुरहानपुर।नेपानगर क्षेत्र में पदस्थ महिला पटवारी ने खुदकुशी करने का प्रयास किया है. घटना के बाद पीड़िता को काउंसलिंग के लिए जिला अस्पताल स्थिति वन स्टॉप सेंटर सखी में लाया गया. कलेक्टर राजेश कुमार कॉल, बुरहानपुर एसडीएम काशीराम बडोले, बुरहानपुर तहसीलदार अनागरिक कनौजिया भी वन स्टॉप सेंटर पहुंचे, जहां इन अधिकारियों ने महिला पटवारी की काउंसलिंग की.
महिला पटवारी ने की आत्महत्या की कोशिश, कारणों का खुलासा नहीं - प्रशासनिक समाचार
बुरहानपुर जिले के नेपानगर में पदस्थ महिला पटवारी ने खुदकुशी करने की प्रयास किया है. मामले को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ भी नहीं कह रहा है, जिससे आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
पटवारी ने की आत्महत्या की कोशिश
जानकारी के मुताबिक मामला पारिवारिक कारणों से जुड़ा है, जिसके कारण अधिकारी मीडिया के सामने भी कुछ भी कहने से बचते रहे, जब इस संबंध में कलेक्टर राजेश कुमार कौल से चर्चा करना चाही तो उन्होंने बताया कि वे अस्पताल घूमने आए हैं और सवालों के जवाब देने से बचते नजर आए.
इस मामले में जब वन स्टॉप सेंटर की प्रमुख रेखा भोंडवे से फोन पर मामला जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने भी इस बारे में कुछ नहीं बताया और फोन काट दिया.