मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में खेती-किसानी न हो लॉक! अन्नदाताओं ने शासन से की जरूरी सामानों की होम डिलीवरी की मांग

बुरहानपुर में किसानों ने शासन से खेती में काम आने वाले जरूरी सामान और उपकरणों की होम डिलीवरी की मांग की है.

farmers demand home delivery
खेती-किसानी न हो जाए लॉक!

By

Published : Apr 30, 2020, 10:31 AM IST

Updated : Apr 30, 2020, 4:11 PM IST

बुरहानपुर। देशभर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जहां लॉकडाउन किया गया है, वहीं इस लॉकडाउन ने लोगों के सामने कई परेशानियों को भी खड़ा कर दिया है. इस लॉकडाउन का असर अन्नदाताओं पर भी देखने को मिल रहा है. जहां रबी फसल की कटाई के बाद लोगों को फसल की स्टोरज में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं किसानों को खेती के लिए सामान भी नहीं मिल रहा है. जिसे देखते हुए किसानों ने सरकार से इन जरूरी उपकरणों और सामानों के होम डिलीवरी की मांग की है.

खेती पर लॉकडाउन का असर

ये भी पढ़ें-पाइन एप्पल फ्लेवर में पीला तरबूज, किसान ने प्रयोग कर उगाई नई वैरायटी

फसलों की बोवनी का समय नजदीक

बता दें कि फसलों की बोवनी का समय नजदीक आ गया है. कुछ ही दिनों में किसान एक बार फिर खेती में जुट जाएंगे. खेती के लिए खेत भी तैयार हैं. लेकिन किसानों के पास न तो उपकरण हैं और न ही यूरिया, खाद, फर्टिलाइजर और पेस्टिसाइड. लॉकडाउन की वजह से पूरा मार्केट बंद है.

खेती-किसानी न हो जाए लॉक!

ये भी पढ़ें-फूलों का बिजनेस डाउन, लाखों का घाटा झेल रहे फूल उत्पादक

किसानों ने बताया कि उन्हें इस बार अच्छी फसल की उम्मीद थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उन्हें खेती के लिए जरूरत का सामान नहीं मिल रहा है. जिस वजह से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस बार भी खेतों में फसल कम होगी.

किसानों ने की होम डिलीवरी की मांग

ये भी पढ़ें-गेहूं खरीद केंद्र से नहीं हो रहा बोरियों का उठान, बारिश से हो सकता है नुकसान

किसानों ने की मांग

ये सब देख किसानों ने शासन से राहत की मांग की है. किसानों का कहना है कि जिस तरह से राशन और किराने कि दुकानें खोल होम डिलीवरी की जा रही हैं, उसी तरह खेती के उपकरणों की भी होम डिलीवरी होने चाहिए. जिससे खेती-किसानी सतत चालू रहे.

Last Updated : Apr 30, 2020, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details