मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर: उपज खरीदने के बाद भी नहीं हुआ भुगतान, किसान परेशान

बुरहानपुर जिले में किसान की उपज खरीद ली गई है, लेकिन अब तक उसका भुगतान किसानों की जेब से दूर है. अब किसान आर्थिक संकट से दो चार हो रहे हैं और इसी के चलते अब वे कलेक्टर के पास राशि दिलाने की मांग के साथ पहुंचे हैं.

farmers are not getting money after purchasing produce
उपज खरीदने के बाद भी किसानों को नहीं हुआ भुगतान

By

Published : Sep 10, 2020, 9:10 PM IST

बुरहानपुर। जिले के खकनार क्षेत्र में किसानों ने सिरपुर गांव निवासी व्यापारी पर उपज खरीदने के बाद राशि नहीं देने का गंभीर आरोप लगाया है, जहां व्यापारी पर किसानों का करीब 50 लाख रुपये से ज्यादा का रकम बकाया है. इसी संबंध में बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां एसपी और कलेक्टर से मामले की शिकायत की गई. इस दौरान समस्या का निराकरण कर राशि वापस दिलाने की मांग की गई.

किसानों का कहना है कि बकाया राशि नहीं मिलने से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि व्यापारी द्वारा किसानों को चेक दिए गए थे, लेकिन वह भी बाउंस हो गए हैं. व्यापारी ने किसानों से मक्का, सोयाबीन, तुअर और गेहूं की उपज खरीदी है. वहीं 2 से 3 दिनों में नगद राशि देने का वादा भी किया गया लेकिन कुछ नहीं मिला.

किसानों का कहना है कि व्यापारी जानबूझकर धोखाधड़ी और बेईमानी कर रहा है, जहां बकाया राशि मांगने पर व्यापारी के घरवाले एक्सीडेंट का बहाना बना रहे हैं. वहीं एसपी और कलेक्टर से व्यापारी की चल अचल संपत्ति की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details