किसान ने कॉलोनाइजर पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप,37 लाख का चेक हुआ बाउंस - बुरहानपुर
बुरहानपुर जिले में एक किसान के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिसमें किसान ने आरोप लगाया है कि पिछले साल कॉलोनाइजर ने 37 लाख के चेक दिए थे, जो बाउंस हो गए.
![किसान ने कॉलोनाइजर पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप,37 लाख का चेक हुआ बाउंस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4039627-thumbnail-3x2-img.jpg)
किसान ने कॉलोनाइजर पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप,37 लाख का चेक हुआ बाउंस
बुरहानपुर। जिले के बहादरपुर में कॉलोनाइजर द्वारा किसान शेख रहमत के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, दरअसल गुरुकृपा डेवलपर्स के कॉलोनाइजर और किसान के बीच तीन एकड़ जमीन का सौदा 45 लाख 10 हजार में तय हुआ था, जिसकी रजिस्ट्री भी करवा दी गई. कॉलोनाइजर ने किसान को 37 लाख रूपए के चेक दिए थे, लेकिन चेक बाउंस हो गए. जिसके बाद किसान ने जिला पंजीयन कार्यालय पहुंचकर कॉलोनाइजर की शिकायत की.
किसान ने कॉलोनाइजर पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप,37 लाख का चेक हुआ बाउंस
Last Updated : Aug 4, 2019, 11:54 PM IST