मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान ने कॉलोनाइजर पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप,37 लाख का चेक हुआ बाउंस - बुरहानपुर

बुरहानपुर जिले में एक किसान के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिसमें किसान ने आरोप लगाया है कि पिछले साल कॉलोनाइजर ने 37 लाख के चेक दिए थे, जो बाउंस हो गए.

किसान ने कॉलोनाइजर पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप,37 लाख का चेक हुआ बाउंस

By

Published : Aug 4, 2019, 7:09 PM IST

Updated : Aug 4, 2019, 11:54 PM IST

बुरहानपुर। जिले के बहादरपुर में कॉलोनाइजर द्वारा किसान शेख रहमत के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, दरअसल गुरुकृपा डेवलपर्स के कॉलोनाइजर और किसान के बीच तीन एकड़ जमीन का सौदा 45 लाख 10 हजार में तय हुआ था, जिसकी रजिस्ट्री भी करवा दी गई. कॉलोनाइजर ने किसान को 37 लाख रूपए के चेक दिए थे, लेकिन चेक बाउंस हो गए. जिसके बाद किसान ने जिला पंजीयन कार्यालय पहुंचकर कॉलोनाइजर की शिकायत की.

किसान ने कॉलोनाइजर पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप,37 लाख का चेक हुआ बाउंस
पंजीयन विभाग के उप पंजीयक सुरेश कोरी ने किसान से कहा कि रजिस्ट्री शुन्य करने और रुपए दिलाने का अधिकार केवल न्यायालय को है, इसमें पंजीयन विभाग उनकी कोई मदद नहीं कर सकता और किसान को कोर्ट जाने की सलाह दी गई. किसान ने हार थक-कर उस जमीन पर खेती करना शुरू कर दी है. किसान ने प्रशासन से कॉलोनाइजर से रुपए दिलाने की गुहार लगाई है।किसान शेख रहमत ने आरोप लगाया है कि गुरुकृपा डेवलपर्स के कॉलोनाइजर ने उनसे मार्च 2018 में बहादरपुर रोड़ स्थित तीन एकड़ जमीन का सौदा तय किया था, जिसमें करीब 37 लाख रुपए के चेक दिए थे जो कि बाउंस हो गए.
Last Updated : Aug 4, 2019, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details