मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

5000 साल पुराना शिव मंदिर जहां आज भी गुलाब चढ़ाने आते हैं अश्वत्थामा, असीरगढ़ किले को जानिए - asirgarh fort Burhanpur

बुरहानपुर के असीरगढ़ के किले में पांच हजार साल से भी पुराना शिव मंदिर है, जहां माना जाता है कि आज भी अश्वत्थामा भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने आते हैं.

shivling
शिवलिंग

By

Published : Jul 27, 2020, 8:29 AM IST

बुरहानपुर। देशभर में भगवान शिव के अनेक मंदिर अपनी-अपनी मान्यता, विशेषता और कविदंतियों के कारण भक्तों की गहरी आस्था का केंद्र हैं. बुरहानपुर में असीरगढ़ के किले पर स्थित शिवालय भी अपने रहस्य के कारण श्रद्धालुओं के बीच बहुत प्रसिद्ध है. माना जाता है कि यहां अश्वत्थामा खुद रोजाना भोलेनाथ की अराधना करने आते हैं और शिवलिंग पर सबसे पहले गुलाब का फूल वे ही चढ़ाकर जाते हैं.

असीरगढ़ पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर

बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 22 किलोमिटर दूर असीरगढ़ का किला अपनी ऐतिहासिक पहचान के लिए तो मशहूर है ही, साथ ही साथ वहां स्थित प्राचीन शिव मंदिर के लिए भी जाना जाता है. इंदौर इच्छापुर राजमार्ग पर असीग गांव में स्थित असीरगढ़ का किला महाभारत काल से भी पुराना है, जिसे लेकर मान्यता है कि मृत्यु पर विजय पाने वाले अश्वत्थामा शिव की अराधना करने रोजाना यहां आते हैं और एक ताजा गुलाब का फूल शिवलिंग पर चढ़ाकर जाते हैं.

5000 साल पुराना शिव मंदिर
कभी 'दक्कन का द्वार' के नाम से मशहूर असीरगढ़ किले का इतिहास अतिप्राचीन हैं. यही वजह है कि करीब पांच हजार साल पुराना शिव मंदिर यहां मौजूद है. श्रावण मास में भोलेनाथ का पूजन करने देशभर भक्त इस मंदिर पहुंचते हैं. मंदिर आए श्रद्धालुओं को भी कई बार तो शिवलिंग पर फूल चढ़े मिलते हैं.

असीरगढ़ का किला

समुद्र तल से 750 फिट ऊंचा

सतपुड़ा की पहाड़ियों के शिखर पर समुद्र तल से 750 फीट की ऊंचाई पर है ये मंदिर. जिसे अश्वत्थामा का प्रिय स्थल माना जाता है. यही वजह है कि यहां देशभर से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं, जो अश्वत्थामा की मौजूदगी के किस्से सुन और शिवालय पर चढ़ा गुलाब का फूल देखकर हैरत में पड़ जाते हैं.

ये भी पढ़ें-आज है सावन का चौथा सोमवार, पंडित राजेश दुबे से जाने सावन में शिव भक्ति का महत्व

राजा आसा अहीर ने कराया था निर्माण

असीरगढ़ के किले का निर्माण अहीर राजवंश के राजा आसा अहीर ने कराया था. यह किला जितना देखने में अद्भुत है उतना ही भव्य भी है. साथ ही इस किले से कई पौराणिक कथाएं जुड़ी हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details