बुरहानपुर। जिले में स्वास्थ्य विभाग के तुगलकी फरमान का खामियाजा गरीब मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने लगभग 1 महीने पहले श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेत्र चिकित्सालय को जिला अस्पताल में शिफ्ट करने का फैसला लिया था, लेकिन शिफ्टिंग के पहले ही ऑपरेशन बंद कर दिए गए, जिसके चलते मरीजों को आंखों के ऑपरेशन के लिए इंदौर, खंडवा या अन्य जगह जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
आंखों का ऑपरेशन नहीं होने से मरीज हो रहे हैं परेशान वहींCHMO विक्रम सिंह वर्मा का कहना है कि पानी की कमी के चलते नेत्र चिकित्सालय को जिला अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है और आने वाले 1 सप्ताह में ऑपरेशन शुरू कर दिए जाएंगे.
बता दें कि उपनगर लालबाग रोड पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेत्र चिकित्सालय है. इस अस्पताल में बना ऑपरेशन थिएटर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बना हुआ है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने 19 जुलाई को एक आदेश जारी कर अस्पताल में ऑपरेशन बंद कर दिए हैं, जिसके चलते अस्पताल में आंखों का ऑपरेशन कराने पहुंचने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं अस्पताल में ऑपरेशन बंद करने से पहले स्वास्थ्य विभाग ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की है, जिससे मरीजों को आंखों के ऑपरेशन के लिए खंडवा, इंदौर भेजा जा रहा है. मरीजों की मांग है कि पहले की तरह आंखों का ऑपरेशन बुरहानपुर में ही किया जाए, ताकि उन्हें असुविधा ना हो.