बुरहानपुर। जिले के नेपानगर तहसील के सीवल गांव में कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है. जिले में एक साथ 35 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें सीवल गांव का एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव है, जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हडकंप मच गया है.
स्वास्थ्य विभाग के वार्डबॉय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, गांव को किया गया सील - बुरहानपुर न्यूज
एक साथ 35 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें सीवल गांव का एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव है, जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हडकंप मच गया है.
बता दें कि कोरोना पॉजिटिव युवक जिला चिकित्सालय में वार्ड बॉय के पद पर पदस्थ है, जो अपने परिवार के साथ बुरहापुर मे रहता है. बुरहानपुर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को देख 2 दिन पहले वो अपने परिवार को माता-पिता के पास बच्चों को गांव में छोड़ने आया था. 35 नए ताजे मामलों की सूची आई है, जिसमें इस युवक का नाम भी लिस्ट में शामिल है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके सिवल गांव वाले घर को सील कर, परिजनों को होम क्वारंटाइन कर दिया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने युवक के संपर्क में आए अन्य 27 लोगों को भी होम क्वारंटाइन करने के आदेश जारी किए हैं.
बताया जा रहा है कि वो युवक बुरहानपुर में रहता है लेकिन दो दिन पहले वो अपने गांव आया था. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर उसके परिवार और संपर्क में आए अन्य लोगों को चिन्हित कर सैंपल लिए जा रहे हैं. उसकी रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने क्षेत्र को सील कर दिया है.