बुरहानपुर। जिले के नेपानगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत नावरा बीट के घाघरला गांव स्थित जंगलों में विगत कुछ महीनों से बाहरी अतिक्रमणकारियों द्वारा लगातार अवैध रूप से पेड़ों की कटाई की जा रही है. इसी संबंध में एक बार फिर से वन विभाग और राजस्व विभाग को पेड़ों की कटाई कर अवैध रूप से अस्थाई टपरे बनाने की शिकायत मिली थी. शिकायत मिलने के बाद अतिक्रमण हटाने के लिए वन विभाग, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग का अमला मौका स्थल पर दबिश देने पहुंचा, जहां कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध टपरों को हटाना शुरू किया, लेकिन इसी दौरान विरोध में अतिक्रमणकारियों ने तीर गोफन और पत्थरों से हमला कर दिया.
बुरहानपुर: अतिक्रमणकारियों ने वनकर्मियों पर किया हमला, दो को बनाया बंधक
बुरहानपुर जिले में अतिक्रमणकारियों के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि कार्रवाई के दौरान तीर गोफन और पत्थरों से वनकर्मियों पर हमला कर दिया गया. साथ ही 2 वन कर्मियों को बंधक भी बना लिया गया. वनकर्मियों पर अतिक्रमणकारियों का हमला
इस हमले में 12 से अधिक वनकर्मी, पुलिसकर्मी और राजस्व विभाग के कर्मचारी घायल हो गए. वहीं 15 गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वन अतिक्रमणकारियों के हौंसले इतने बुलंद है कि, कार्रवाई के विरोध में दो वन कर्मियों को बंधक भी बना लिया गया. फिलहाल, इस मामले में वन विभाग और पुलिस विभाग का अमला अतिक्रमणकारियों की की तलाश में जुटा हुआ है.
पढ़े:अतिक्रमण हटाने गई राजस्व टीम पर अतिक्रमणकारियों ने किया पथराव, पटवारी घायल
उक्त घटना की सूचना मिलने के बाद डीएफओ गौरव चौधरी, पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा, वन विभाग सहित पुलिस विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे, जहां अतिक्रमणकारियों द्वारा बंधक बनाए गए वनकर्मियों को छुड़वा लिया गया है, जिन्हें गुप्त स्थान पर इलाज के लिए भेज दिया गया.