बुरहानपुर। जिला अंतर्गत आने वाली नांदुरा बीट में निरीक्षण करने गए वनकर्मियों पर अतिक्रमणकारियों ने अचानक हमला कर दिया. हमले में डिप्टी रेंजर सहित तीन वनकर्मी घायल हो गए हैं. तीनों को घायल अवस्था में स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है.
बुरहानपुर जिले में वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, तीन वनकर्मी घायल - बुरहानपुर नांदुरा बीट
बुरहानपुर जिले में निरीक्षण करने जंगल में गए वनकर्मियों पर अतिक्रमणकारियों ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं.
वन विभाग की टीम पर हुआ जानलेवा हमला
जानकारी के मुताबिक डिप्टी रेंजर मनोहर गुप्ता के नेतृत्व में जंगल में गई वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने पत्थरों, तीर और गोफन से हमला शुरू कर दिया. अचानक हुए इस हमले में वनपाल मनोहर गुप्ता को कुल्हाडी मार दी गई, साथ ही तीन वनकर्मी भी घायल हो गए, इसके बाद सभी वनकर्मी अपनी जान बचाकर मौके से भाग निकले.