बुरहानपुर।नेपा नगर स्थित स्टेट बैंक में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब अचानक ब्रांच में लगा सुरक्षा अलार्म बजने लगा. अलार्म बजने से बैंक में भीड़ जमने लगी. अलार्म बजने की वजह नेपा लिमिटेड में कार्यरत कर्मचारियों का हंगामा बताया जा रहा है.
स्टेट बैंक में नेपा कर्मचारियों ने किया हंगामा तो प्रबंधक ने बजाया सुरक्षा अलार्म - ruckus at nepanagar state bank
नेपा लिमिटेड के कर्मचारियों ने स्टेट बैंक के प्रबंधक का घेराव किया तो उन्होंने सुरक्षा अलार्म बजा दिया, जिसके बाद अफरातफरी मच गई.
नेपा लिमिटेड के कर्मचारियों का वेतन नहीं आने के चलते करीब पचास कर्मचारी बैंक पहुंचे और मैनेजर का घेराव कर हंगामा करने लगे, जिसकी वजह से सुरक्षा अलार्म बजाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत काराया.
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि नेपा लिमिटेड ने चार दिन पहले वेतन शाखा को भेज दिया था, बावजूद इसके शाखा ने खातों में वेतन नहीं डाला, जिससे काफी असुविधा हो रही है. इस संबंध में बैंक मैनेजर ने बताया कि कंपनी ने दो दिन पहले ही सूची भेजी है, जिस पर कर्मचारियों के खाते में पैसे डालने का काम किया जा रहा है.