बुरहानपुर। जहां पूरे भारत में लॉकडाउन के चलते सभी शासकीय, गैर शासकीय कार्यालय सहित अन्य कामकाज बंद पड़े हैं, इस बीच मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले की पहली एक ऐसी नगर पालिका है, जिसके कर्मचारियों द्वारा जान पर खेलकर नगर की प्रमुख सीमाओं पर नाका बनाकर 24 घंटे पहरा दिया जा रहा है. नेपानगर की सीमा पर चौकसी देकर अन्य जिलों से आने वाले लोगों, वाहनों पर सतत नजर रखी जा रही है, सख्ती से पूछताछ कर रिकॉर्ड एकत्रित किया जा रहा है.
लॉकडाउन में भी नगर पालिका कर रही काम, CMO-कर्मचारी कोरोना योद्धा बन कर रहे सेवा - covid 19
बुरहानपुर जिले की नेपानगर नगर पालिका पहली ऐसी नगर पालिका है, जो लॉकडाउन में भी काम कर रही है. सीएमओ सहित सभी कर्मचारी लॉकडाउन में भी कर रहे आम जनता की सेवा.
जब से पूरे भारत मे लॉकडाउन हुआ है, तब से लेकर आज तक नगर पालिका सीएमओ राजेश मिश्रा अपनी टीम के साथ मिलकर दिन-रात कोरोना वायरस की इस लड़ाई में योद्धा बनकर, सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए नजर आ रहे हैं, इनकी मदद करने के लिए यहां के नगर पालिका अध्यक्ष सहित वार्ड के 24 पार्षद भी पीछे नहीं हटे और वे भी जी जान से लगकर इस काम में जुट गए हैं.
प्रदेश सरकार द्वारा दिए जा रहे राशन का लाभ दिलवाने के लिए कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे भी किया गया, ताकि कोई गरीब, असहाय, बे-सहारा व्यक्ति सरकार द्वारा मुहैया करवाये जा रहे राशन से वंचित न रह जाए. नगर पालिका कार्यालय में इमरजेंसी सेवाओं के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां पर सीएमओ खुद कर्मचारियों के साथ मिलकर आने वाले व्यक्ति कि समस्या सुन उसका निदान करते हैं, साथ ही गंभीर समस्या आने पर कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा ऑनलाइन चेक कर समस्या का हल भी किया जा रहा है.