बुरहानपुर।जिले के गांव लोनी में बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर से किसानों के बिजली कनेक्शन काटने का मामला सामने आया है. इससे दर्जनों किसानों के खेतों की बिजली गुल हो गई है, जिसके चलते उनके केले की फसल को नुकसान हो रहा है.
बिजली विभाग ने काटे किसानों के कनेक्शन बिजली कनेक्शन काटने से केले की फसल को नुकसान
बता दें कि बिजली विभाग किसानों से एडवांस बिल जमा करवाता है. लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से किसान एडवांस राशि जमा नहीं करा पाए, जिसके बाद बिजली विभाग ने किसानों के कनेक्शन काट दिए हैं. किसानों का आरोप है कि ऑनलाइन बिल भी स्वीकार नहीं किया जा रहा है. ज्यादातर किसानों ने अपने खेतों में केले की फसल लगाई है. धूप अधिक है, मई का महीना है, ऐसे में फसल को अधिक पानी की जरूरत पड़ती है. पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलने के चलते फसल सूख जाती है. ऐसी स्थिति में किसानों की बिजली काटना किसानों के साथ अन्याय है.
किसानों ने जिला प्रशासन से की राहत की मांग
एक ट्रांसफॉर्मर पर अमूमन आधा दर्जन से अधिक किसानों के कनेक्शन रहते हैं. क्षेत्र में ऐसे कई ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं. लॉकडाउन की वजह से किसान अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाए. कुछ किसानों ने समर्थन मूल्य पर अपना गेहूं बेचा है. लेकिन उसकी कीमत लाने के लिए उपज केंद्र नहीं जा पा रहे हैं. बिजली विभाग को ऑनलाइन एडवांस राशि का भुगतान करना चाहते हैं. लेकिन अधिकारी मना कर रहे हैं. किसानों ने जिला प्रशासन से राहत की मांग की है.
काफी चिंतित हैं किसान
कांग्रेस के युवा नेता हेमंत पाटिल ने कहा कि अधिकारियों को भलीभांति पता है कि लॉकडाउन है. इस वजह से किसान एडवांस राशि नहीं जमा करा सकते हैं. इसके बावजूद अधिकारी किसानों की मजबूरी नहीं समझ पा रहे हैं और ट्रांसफॉर्मरों से कनेक्शन कांटे जा रहे हैं. कन्क्शन काटे जाने से किसान सिंचाई से भी वंचित हो गए हैं.