मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लापरवाही के चलते कबाड़ में पड़ा बिजली मेंटेनेंस वाहन, खंभों पर चढ़कर हो रहा बिजली का काम - खम्बों पर स्ट्रीट लाईट

लाखों रुपए की कीमत से खरीदा गया बिजली मेंटेनेंस वाहन भंगार में पड़ा हुआ है, जिसे खंभों पर स्ट्रीट लाइट और अन्य सुधार के काम के लिए लाया गया था.

लाखों रूपयें की कीमत वाला बिजली मेंटेनस वाहन भंगार में पडा

By

Published : Sep 16, 2019, 4:49 AM IST

Updated : Sep 16, 2019, 7:31 AM IST

बुरहानपुर। नेपानगर नगर पालिका अध्यक्ष और अधिकारियों की उदासीनता के चलते लाखों रुपए की कीमत से खरीदा गया बिजली मेंटेनेंस का वाहन इन दिनों भंगार में पड़ा हुआ है. इस वाहन को बिजली के खंभों पर स्ट्रीट लाइट और अन्य सुधार का कार्य करने के लिए लाया गया था, लेकिन ये वाहन पिछले कई सालों से कबाड़ में पड़ा हुआ है. ये बिजली मेंटेनेंस वाहन नगर पालिका के सामने बने सीएमओ के निवास स्थान पर कई सालों से धूल खा रहा है.

लापरवाही के चलते कबाड़ में पड़ा बिजली मेंटेनेंस वाहन

नगर पालिका परिषद् ने इस वाहन को बिजली के खंभे पर सुधार का काम करने और कर्मचारियों की सुविधा और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए खरीदा गया था. इसके बाद भी नगर पालिका के कर्मचारी बिजली के खंभे पर अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. इनके पास बिजली के खंभे पर काम करते वक्त पास में अपनी सुरक्षा का कोई संसाधन नहीं होता है. ये बिना सुरक्षा के संसाधनों का उपयोग कर बिजली के खंभों पर काम करते हैं.

कर्मचारियों ने बताया कि सीएमओ मैडम को बिजली मेंटेनेंस वाहन देने के लिए कहा था. उनके द्वारा भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि बिना वाहन के बिजली का काम करने के लिए नहीं भेजा जाएगा, लेकिन इन निर्देशों को भी दरकिनार कर दिया गया. कुछ दिन पहले ही बिजली मेंटेनेंस का काम करते वक्त नगर पालिका के दो कर्मचारी करंट की चपेट में आ गए थे.

Last Updated : Sep 16, 2019, 7:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details