मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्ट्रेट परिसर में पड़े पेयजल के लाले, प्यास बुझाने के लिये भटकते नजर आए लोग

बुरहानपुर जिले में पेयजल समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है, जिसके चलते शहर में जल संकट गहराता जा रहा है. वहीं संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट भी इससे अछूता नहीं है, यहां सभी विभागों के दफ्तरों में भी पीने के पानी की समस्या बनी हुई है.

कलेक्टर कार्यालय

By

Published : May 30, 2019, 6:30 PM IST

बुरहानपुर। संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में पीने के पानी के लाले पड़ गये हैं. परिसर में लगी वाटर मशीन में से एक मशीन खराब है, तो दूसरी से गर्म पानी आ रहा है, भीषण गर्मी में पानी न मिलने के कारण यहां आने वाले हितग्राहियों को प्यास बुझाने के लिये इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. वहीं कलेक्ट्रेट के अधिकारी और कर्मचारियों को बाहर से पानी मंगाकर प्यास बुझानी पड़ रही है.

कलेक्टर कार्यालय

कलेक्ट्रेट के सभी दफ्तरों में आरओ केन के भरोसे अपनी प्यास बुझा रहे अधिकारी कर्मचारी और विधायक ने कलेक्टर से चर्चा कर पेयजल समस्या निराकरण करने की बात कही है. परिसर में 2 वाटर मशीन हैं, जिसमें एक मशीन खराब है, तो दूसरी से गर्म पानी आता है. इतना ही नहीं इन विभागों में आने वाले हितग्राही भी पानी के लिए भटकते नजर आए. विधायक सुरेंद्र सिंह ने इसे चिंता का विषय बताते हुए कलेक्टर उमेश कुमार से चर्चा कर निराकरण करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details