मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान ज्ञानेश्वर पाटिल गरीबों को बांट रहे अनाज - बुरहानपुर न्यूज

लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रदेशों से पलायन कर बुरहानपुर आ रहे गरीब मजदूरों की मदद के लिए मध्यप्रदेश पावरलूम फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष और जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल अनाज के पैकेट तैयार कर रहे हैं.

Dnyaneshwar Patil distributes food grains to the poor during lockdown in Burhanpur
लॉकडाउन के दौरान ज्ञानेश्वर पाटिल गरीबों को बांट रहे अनाज

By

Published : Apr 3, 2020, 11:22 PM IST

बुरहानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया है. इस लॉक डाउन के दौरान गरीबों और दूसरे प्रदेशों से पलायन कर बुरहानपुर आ रहे गरीब, असहाय लोगों को 2 जून की रोटी नसीब हो सके, इसलिए मध्यप्रदेश पावरलूम फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष और जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल अनाज के पैकेट तैयार कर रहे हैं.

जिसमें उनके द्वारा दाल, चावल और तेल के पैकेट तैयार किए गए हैं. इसमें उनकी पत्नी और परिवार के अन्य लोग भी मदद कर रहे हैं. ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया कि रोजाना 100 से अधिक इस तरह के पैकेट जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जा रहे हैं, जिससे यह लोग अपने घर में ही बैठकर लॉक डाउन का पालन करें और इस वैश्विक महामारी से देश को जल्द से जल्द निजात दिलाने में सहयोग किया जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details