मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर दौरे पर आए संभाग आयुक्त, व्यवस्थाओं का लिया जायजा - BURHANPUR NEWS

बुरहानपुर के एक दिवसीय दौरे पर आए इंदौर संभाग आयुक्त पवन कुमार शर्मा ने कोविड-19 कंट्रोल प्रोजेक्ट पर समीक्षा की और जिले का भ्रमण किया.

बुरहानपुर दौरे पर आए संभाग आयुक्त, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बुरहानपुर दौरे पर आए संभाग आयुक्त, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

By

Published : May 27, 2021, 10:52 PM IST

बुरहानपुर। जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए इंदौर संभाग आयुक्त पवन कुमार शर्मा ने कोविड-19 कंट्रोल प्रोजेक्ट पर समीक्षा की और जिले का भ्रमण किया. संभाग आयुक्त सबसे पहले एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एसडीएम कार्यालय और पुराने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके अलावा संभाग आयुक्त ने वैक्सिनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीनेशन कराने आए हुए लोगों से चर्चा की.

जिले के दौरे पर आए संभाग आयुक्त

संभाग आयुक्त ने मुख्यमंत्री शिराजसिंह चौहान से वीडियो काॅफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेशभर में 1 जून से होने वाले अनलाॅक को लेकर चर्चा की. वहीं बुरहानपुर जिले की सराहना करते हुए कहा कि बुरहानपुर प्रदेशभर में एक माॅडल के तौर पर उभर कर सामने आया है, इसकी प्रशंता खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हर समीक्षा बैठक में करते हैं और बुरहानपुर में आपनाए गए कार्यो को अन्य जिलों में भी लागू करने पर जोर देते हैं.

ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

वहीं जब इंदौर संभाग को कोरोना मुक्त होने की चर्चा की गई तो उन्होने कहा कि संभाग पूरी कोशिश कर रहा हैं, किंतु इंदौर एक महानगर होने के कारण यहां संक्रमित मरीजों को संख्या अधिक हैं. संभाग आयुक्त ने कहा कि अब इंदौर में भी केस में कमी आ रही है. इसके अलावा संभाग आयुक्त ने बुरहानपुर में लगने वाले आक्सीजन प्लांट और अन्य तैयारियों का भी जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details