बुरहानपुर। नेपानगर थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के मामले पर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया. वहीं इस विवाद को शांत कराने पहुंचे थाना प्रभारी के साथ ही एक पक्ष के कुछ लोगों के बीच भी झूमा-झटकी हो गई. इस घटना के दौरान दोनों ही पक्षों के लोगों को चोट आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मामला नेपानगर थाना क्षेत्र के सात नंबर गेट एरिया का है. जहां अवैध शराब बिक्री से जुडे़ एक मामले पर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया. वहीं दोनों पक्ष के लोग इस विवाद की शिकायत लेकर नेपानगर थाने पहुंचे, तो एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ थाने में ही जोरदार हंगामा कर दिया.