मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शराब बिक्री को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद, थाना प्रभारी से हुई झूमा-झटकी - अवैध शराब नेपानगर

बुरहानपुर में अवैध शराब बिक्री को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. थाने में शिकायत कराने पहुंचे दोनों पक्षों में से एक पक्ष ने थाने में जोरदार हंगामा कर दिया, इस दौरान थाना प्रभारी से भी झूमा-झटकी हुई. पढ़िए पूरी खबर...

Dispute
दो पक्षों के बीच हुआ विवाद

By

Published : Sep 7, 2020, 11:51 AM IST

बुरहानपुर। नेपानगर थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के मामले पर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया. वहीं इस विवाद को शांत कराने पहुंचे थाना प्रभारी के साथ ही एक पक्ष के कुछ लोगों के बीच भी झूमा-झटकी हो गई. इस घटना के दौरान दोनों ही पक्षों के लोगों को चोट आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दो पक्षों के बीच हुआ विवाद

मामला नेपानगर थाना क्षेत्र के सात नंबर गेट एरिया का है. जहां अवैध शराब बिक्री से जुडे़ एक मामले पर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया. वहीं दोनों पक्ष के लोग इस विवाद की शिकायत लेकर नेपानगर थाने पहुंचे, तो एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ थाने में ही जोरदार हंगामा कर दिया.

हंगामा कर रहे लोगों को रोकने गए थाना प्रभारी के साथ हंगामा कर रहे लोगों ने झूमा झटकी तक कर ली. जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को हटाने के लिए हल्का बल का उपयोग किया.

ये भी पढ़ें-डीएसपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ऐंठे हजारों, साइबर सेल कर रही जांच

थाने में हालात बिगड़ता देख नेपानगर SDOP भी नेपानगर थाने आ पहुंचे. इस दौरान हंगामे का कवरेज कर रहे स्थानीय लोगों का मोबाइल थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने छीन लिया. जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी और अवैध शराब माफियाओं की मिलीभगत है, जिसके चलते पुलिस शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने में नाकाम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details