बुरहानपुर। जिले के रास्तीपुरा स्थित मूक बधिर, अंध विद्यालय के दिव्यांग छात्र कुशल पाठक आंखों से तो देख नहीं पाता हैं. लेकिन कुशल ने अपने हुनर के दम पर पूरे जिले का नाम रोशन किया हैं. कुशल ने पानी बचाने का संदेश देने के लिए निबंध लिखा और नेशनल अवॉर्ड भी जीता. कुशल को पुरस्कार में 100 ग्राम की चांदी से बनी शील्ड, प्रमाण पत्र और ब्रेल लिपि के आंकड़ों वाली घड़ी मिली है.
दरअसल रिलायंस फाउंडेशन ने नेशनल हिंदी ब्रेल लिपि निबंध प्रतियोगिता आयोजित की थी, जिसमें छात्र कुशल ने पानी बचाओ विषय पर निबंध लिखकर कूरियर सेवा के माध्यम से फाउंडेशन को पहुंचाया था.
कुशल ने निबंध में पानी सहेजने के फायदे और पानी का दुरुपयोग करने के नुकसान बताएं, साथ ही पानी बचाने के लिए क्या-क्या किया जा सकता है, इस बात को भी अपने निबंध में बहुत अच्छे तरीके से समझाया है. इसके अलावा पानी के दुरुपयोग से भविष्य में क्या नुकसान भुगतना पड़ सकता हैं, इस बारे में जागरूकता का संदेश दिया, यही वजह है कि कुशल के निबंध को सराहा गया और प्रथम स्थान दिया गया.