मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर के गणपति बप्पा की बढ़ रही डिमांड, प्रदेश के बाहर से भी पहुंच रहे खरीददार - बप्पा की बढ़ रही डिमांड

प्रदेश में गणेश चतुर्थी की तैयारी शुरु हो गई है. कलाकार अपनी बनाई मूर्तियों को प्रदेश के अलावा प्रदेश के बाहर भी भेजना शुरू कर दिये हैं.

बुरहानपुर के गणपति बप्पा की बढ़ रही डिमांड

By

Published : Aug 27, 2019, 11:49 PM IST

बुरहानपुर। गणेशोत्सव की तैयारी पूरे प्रदेश में जोर-शोर से चल रही है. साथ ही जिले में बनने वाली मूर्तियों की डिमांड पड़ोसी राज्यों में भी बढ़ने लगी है. यहां के मूर्तिकारों की बनाई मूर्तियां दूसरे प्रदेशों में खूब पसंद की जाती हैं.

बुरहानपुर के गणपति बप्पा की बढ़ रही डिमांड
पूरे प्रदेश में गणेश चतुर्थी की तैयारी शुरु हो गई है. गणपति बप्पा के स्वागत के लिए पंडाल सजने लगे हैं. जगह-जगह सजावटी सामानों के दुकानें भी लगनी शुरु हो गयी हैं. मूर्तिकार मूर्तियों की बिक्री शुरु कर दिये हैं.बता दें कि इनकी कीमत 50 रुपए से लेकर 70 हजार तक तय की गई है. ये प्रतिमाएं मुंबई पैटर्न में बनाई जाती हैं, जिसकी ऊंचाई 6 इंच से लेकर 21 फीट तक रहती हैं. यही वजह है कि अन्य प्रदेशों के लोग यहां से मूर्तियां ले जाते हैं.मूर्तिकारों के मुताबिक 2017 तक यहां से गणेशजी की प्रतिमाएं दुबई तक जाती थी, लेकिन परिवहन खर्च बढ़ने के चलते अब बंद हो गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details