बुरहानपुर। शहर के रिहायसी इलाके में शुक्रवार को एक घायल हिरण घुस आया. जिसे वन विभाग की टीम ने नागझिरी के बाढ़े से पकड़कर उसे पशु अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. जांच में पता चला कि, इसके पेट में छर्रे लगे हुए हैं, शिकारियों की गोली से घायल होने की बात कही जा रही है.
रिहायसी इलाके में घुसा घायल हिरण, लोगों ने पकड़कर किया वन विभाग के हवाले - etv bharat
बुरहानपुर के नागझिरी के रिहायसी इलाके में एक घायल हिरण के घुस आया. वन विभाग की टीम ने उसे पशु चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया है, जहां उसका इलाज जारी है.
रहवासी क्षेत्र में आया हिरण, शरीर पर छर्रे के निशान मिले, वन विभाग में मचा हड़कंप
बताया जा रहा है कि ये हिरण कादरिया स्कूल की ओर से नागझिरी घाट रोड इलाके में आया था. हिरण को देखकर कुत्तों ने उस पर हमला किया. हालांकि, लोगों ने उसे कुत्तों से बचा लिया. उसे पकड़कर घटना के संबंध में वन विभाग को सूचना दी गई.