बुरहानपुर। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के प्रभार जिला में महज दो साल पहले बने जिला अस्पताल के हालात कुछ अलग ही कहानी बयां करने लगे हैं. 28 करोड़ की लागत से बने से इस अस्पताल को अभी सिर्फ दो ही साल ही हुए हैं. और इस भवन की दिवारों में दरारें आ गई है.
महज दो साल में ही नए जिला अस्पताल की भवन में आई दरारें - नए जिला अस्पताल भवन में आ गई दरारें
बुरहानपुर में बने नए जिला अस्पताल को महज दो ही साल हुए हैं और अस्पताल भवन की दीवारों में दरारें आ गई हैं.
शासन को लिख चुके कई बार पत्र
सिविल सर्जन डॉ शकिल खान ने बताया कि निर्माण एजेंसी, पीआईयू और स्वास्थ्य विभाग भोपाल को कई बार पत्र भी भेजा गया है. लेकिन अब तक शासन या निर्माण एजेंसी ने इसकी सुध तक नहीं ली है. वहीं डॉ शकिल खान का कहना है कि भवन मरम्मत के दौरान गुणवत्ता में लापरवाही बरती गई है जिसके कारण भवन जर्जर हो रहा है.
आरसीसी और जुड़ाई की हैं दरारें
पीआईयू अधिकारी सरवर हुसैन कुरैशी ने इस मामले में कहा कि जुड़ाई और आरसीसी के ज्वाइंट में क्रेक्स आते ही हैं. वहीं अस्पताल भवन पाइप लाइन के बॉक्स में जो दरारें आई हैं उनकी जल्द ही मरम्मत कराई जाएगी. पूरे अस्पताल में कहीं भी पानी का लिकेज नहीं हैं. वहीं कभी-कभी वेंटीलेशन से पानी आता है.