मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर: पारिवारिक विवाद में अपने ही भाई की चचेरे भाइयों ने की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - बुरहानपुर

शाहपुर थाना क्षेत्र के चाकबारा गांव में हुए पारिवारिक विवाद में चचेरे भाइयों ने अपने ही भाई की हत्या कर दी.

पारिवारिक विवाद में अपने ही भाई की हत्या की

By

Published : Jul 13, 2019, 11:33 PM IST

बुरहानपुर। शाहपुर थाना क्षेत्र के चाकबारा गांव में हुए पारिवारिक विवाद में चचेरे भाइयों ने अपने ही भाई की हत्या कर दी. शाहपुर थाना पुलिस ने तीनों चचेरे भाइयों को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पारिवारिक विवाद में अपने ही भाई की हत्या की

ये है मामला
⦁ दरअसल, चाकबारा गांव दो परिवार आमने-सामने रहता है.
⦁ बीते रात पड़ोस में रहने वाले चचेरे भाइयों के घर के मेड़ में बारिश का पानी घुस गया था.
⦁ अक्सर पानी घुसने के कारण दो परिवारों में विवाद होते रहते थे.
⦁ बारिश का पानी घुस जाने के कारण दोनों परिवारों में पत्थरबाजी हुई.
⦁ वहीं इस बार विवाद इतना बढ़ा गया कि चचेरे भाइयों ने अपने ही भाई को भाला मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
⦁ मृतक कक्षा दसवीं का छात्र हैं.

पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि चाकबारा गांव में पारिवारिक विवाद के चलते तीन चचेरे भाइयों ने अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया है. शाहपुर थाना पुलिस ने आरोपी चचेरे भाइयों को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details