बुरहानपुर। जिले की नेपानगर तहसील क्षेत्र के चिड़ियापानी के जंगल में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक युवक को उसके ही चचेरे भाइयों ने जमीन विवाद के चलते मौत के घाट उतार दिया, मृतक का उसके घर के पास रहने वाले चचेरे भाइयों से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. जिसके बाद आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना के समय मृतक भूरा अपने पिता और परिवार के सदस्यों के साथ खेत में काम कर रहा था. तभी अचानक उसके भाइयों ने खेत में पहुंचकर भूरा से विवाद शुरु कर दिया.
जमीन विवाद में चचेरे भाइयों ने की हत्या, पुलिस कर रही जांच - पुलिस सहित FSL की टीम घटनास्थल पहुंची
एक युवक को उसके ही चचेरे भाइयों ने जमीन विवाद के चलते मौत के घाट उतार दिया, पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर तीर और पत्थर बरसाए. जिसमें दोनो पक्षों के लोग घायल हो गए. इस झगड़े के दौरान भूरा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए, नेपानगर पुलिस जंगल में आरोपियों की तलाश कर रही है. विवाद में घायल हुए तीन लोगों को नेपानगर थाने लाया गया. घायलों का प्राथमिक उपचार करवाया गया है. मामले की सूचना नेपानगर पुलिस को मिलते ही पुलिस सहित FSL की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
आदिवासी समुदायों में नवाड़ को लेकर आए दिन खूनी संघर्ष होते रहते हैं. वन क्षेत्रों में जमीन कब्जे की लड़ाई में कई आदिवासियों ने अपनी जान गंवाई है. मृतक के भाई मदन ने बताया कि भूरा और उसके चचेरे भाइयों में नवाड़ को लेकर कई बार कहासुनी हो चुकी थी, जिसके बाद आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया.