बुरहानपुर। नेपानगर थाना क्षेत्र स्थित साल 2017 में चोरी और तिहरे हत्याकांड मामले में कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. बता दें आरोपी शरद महाराष्ट्र का आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ महाराष्ट्र सहित नेपानगर में भी लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं.
तिहरे हत्याकांड के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा - बुरहानपुर
नेपानगर थाना क्षेत्र स्थित साल 2017 में चोरी और तिहरे हत्याकांड मामले में कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई.
बुरहानपुर के नेपानगर स्थित बड़ीटांडा गांव में साल 2017 में 1 और 2 अप्रैल की दरमियानी रात महिला कविता के घर में आरोपी शरद ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान कविता की नींद खुल गई थी. जिसके बाद आरोपी ने कविता और उसके दोनों बच्चों पर गेती से हमला कर दिया. हमले में घायल कविता को डॉक्टर ने मृत घोषित किया था. जबकि दोनों बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
इस तिहरे हत्याकांड के आरोपी शरद को प्रथम अपर सत्र न्यायालय ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.