मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तिहरे हत्याकांड के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा - बुरहानपुर

नेपानगर थाना क्षेत्र स्थित साल 2017 में चोरी और तिहरे हत्याकांड मामले में कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई.

वकील

By

Published : Jul 17, 2019, 10:33 PM IST

बुरहानपुर। नेपानगर थाना क्षेत्र स्थित साल 2017 में चोरी और तिहरे हत्याकांड मामले में कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. बता दें आरोपी शरद महाराष्ट्र का आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ महाराष्ट्र सहित नेपानगर में भी लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं.

कोर्ट ने आरोपी को सुनाई सजा

बुरहानपुर के नेपानगर स्थित बड़ीटांडा गांव में साल 2017 में 1 और 2 अप्रैल की दरमियानी रात महिला कविता के घर में आरोपी शरद ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान कविता की नींद खुल गई थी. जिसके बाद आरोपी ने कविता और उसके दोनों बच्चों पर गेती से हमला कर दिया. हमले में घायल कविता को डॉक्टर ने मृत घोषित किया था. जबकि दोनों बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.


इस तिहरे हत्याकांड के आरोपी शरद को प्रथम अपर सत्र न्यायालय ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details