बुरहानपुर। नेपानगर थाना स्थित चांदनी गांव और नेपा के बीच रेल लाईन पर एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदखुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची नेपानगर पुलिस औेर RPF ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.
ट्रेन के सामने कूंदकर प्रेमी युगल ने की खुदखुशी, जांच में जुटी पुलिस - बुरहानपुर
बुरहानपुर में रेल लाईन पर एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदखुशी कर ली. पुलिस ने मौके पर घटनास्थल पहुंचकर दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है.
जैसे ही प्रेमी युगल के परिजनों और गांव वालों को उनके मौत कही सूचना मिली, पूरे गांव में सन्नाटा छा गया. बता दें कि युवक एक प्राइवेट क्लीनिक में काम करता था जबकि युवती नाबालिग थी. वहीं थाना प्रभारी हीरालाल चौहान का कहना है कि घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा.
जहां दो अज्ञात लाश मिली है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि प्रेमी युगल बीड गांव के रहने वाले है.पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.