बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर तुरकगुराड़ा में दिगंबर महाजन की बेटी दिपाली की शादी तय हो चुकी थी, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि बेटी की शादी लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाएगी. इस बीच विवाह की सारी तैयारियां तो पूरी हो गई थीं. लेकिन सामाजिक दूरी और कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के कारण शादी होना असंभव सा लग रहा था. इसके बाद सभी ने इस साल विवाह संपन्न होने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन कुछ दिन पहले शासन ने ई-पास की सुविधा दी तो फिर परिवार की उम्मीद जगी.
बुरहानपुर में ई-पास ने बना दी जोड़ी, लॉकडाउन में एक दूजे का हुआ ये जोड़ा - Marriage between lockdown
बुरहानपुर में लॉकडाउन के बीच एक जोड़ा शादी के बंधन में बंध गया. ये संभव ई-पास के कारण हुआ है. शादी के बाद रिश्तेदारों, परिवार वालों ने फोन, वाट्सएस से विवाह की शुभकामनाएं दीं.
![बुरहानपुर में ई-पास ने बना दी जोड़ी, लॉकडाउन में एक दूजे का हुआ ये जोड़ा couple got married after getting E-pass in Burhanpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7199911-194-7199911-1589475542295.jpg)
बुरहानपुर में ई-पास ने बना दी जोड़ी
दिपाली के पिताजी ने ई-पास बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी, उन्हें ई पास मिल भी गया. इसके बाद दूल्हा दो से तीन परिजन के साथ तुरकगुराड़ा पहुंचा और दिपाली के साथ सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंध गया.
शादी में दिपाली के साथ पिता और मामा मौजूद थे, विवाह की रस्में पूरी होने के बाद रिश्तेदारों, परिवार वालों ने फोन, वाट्सएस से विवाह की शुभकामनाएं दीं.