बुरहानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया है. जिसके चलते जहां पूरा देश अपने घरों में कैद है, तो वहीं घर परिवार की परवाह किए बगैर कोरोना योद्धा अपने फर्ज पर कर्मठता से तैनात हैं, इसी के चलते देशभर में ऐसे कर्मवीरों का लोग सम्मान करके उनको धन्यवाद दे रहे हैं.
बुरहानपुर में कोरोना वॉरियर्स का महिलाओं ने किया तिलक, पुष्प वर्षा कर किया स्वागत - लॉकडाउन
बुरहानपुर के नेपानगर में युवतियों ने लॉकडाउन में समाज की रक्षा कर रहे पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, नगर निगम कर्मचारी, अधिकारियों व डॉक्टरों का तिलक करने के साथ ही पुष्प वर्षा करके स्वागत किया.
कोरोना योद्धाओं का तिलक लगाकर और फूल बरसा कर किया सम्मान
ऐसी ही एक सुंदर तस्वीर बुरहानपुर जिले के नेपानगर में देखने को मिली है. जहां महिलाओं ने लॉकडाउन में समाज की रक्षा कर रहे पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, नगर निगम कर्मचारी, अधिकारियों व डॉक्टरों का तिलक लगाकर और फूल बरसा कर सम्मान किया, साथ ही लॉकडाउन में कोरोना के खिलाफ जंग को सफल बनाने के लिए लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की है.