बुरहानपुर। कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) का असर बच्चों पर अधिक पड़ने की आशंका है. इसी के मद्देनजर बुरहानपुर में स्वास्थ्य विभाग (burhanpur health department) तैयारियां करने का दावा कर रहा है, स्वास्थ्य विभाग ने सरकार को जिला चिकित्सालय में अतिरिक्त 15 बिस्तर का बच्चों का ICU बनाने का प्रस्ताव भेजा था, जो कि मंजूर हो गया है. दावा किया जा रहा है कि पर्याप्त चिकित्सकों और स्टाफ की व्यवस्था कर ली गई है.
बाल रोग विशेषज्ञ भी अभिभावकों को कोरोना के तीसरी लहर में बरती जाने वाली सावधानियों से रूबरू करा रहें हैं हालांकि शहर के चिकित्सकों की बातों से अंदाजा लग जाता है कि इंतजाम काफी नहीं है. जाने माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सैयद नदीम कहते हैं कि जिले में दर्जन भर मेट्रो मेडिकल मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल हैं, जिनमें से 2 ही अस्पतालों में बच्चों के आईसीयू (ICU), पीआईसीयू (pediatric ICU) है.