बुरहानपुर: उप-चुनाव प्रभारी के सामने कांग्रेसियों ने जताई दलबदलू नेताओं पर नाराजगी - Angry with MLA Sumitra Kasdekar
नेपानगर उप-चुनाव प्रभारी राजेंद्र सिंह कार्यकर्ताओं से मुलाकात के लिए रेस्ट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने संगठन मजबूत करने की चर्चा के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए मुलाकात की, इस दौरान सोशल डिस्टेंस का जमकर उल्लंघन किया गया.
![बुरहानपुर: उप-चुनाव प्रभारी के सामने कांग्रेसियों ने जताई दलबदलू नेताओं पर नाराजगी Nepanagar by-election incharge Rajendra Singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8132671-431-8132671-1595438356527.jpg)
बुरहानपुर। अमरावती रोड स्थित रेस्ट हाउस में बुधवार को पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष और नेपानगर उप-चुनाव प्रभारी राजेंद्र सिंह कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे, जहां उन्होंने संगठन मजबूत करने की चर्चा के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए मुलाकात की, इस दौरान सोशल डिस्टेंस का जमकर उल्लंघन किया गया. बावजूद इसके पार्टी पदाधिकारियों में इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा, जबकि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा 450 तक पहुंच चुका है, लेकिन स्थानीय नेताओं ने इसे नजरअंदाज कर जोखिम उठाया, जो भारी पड़ सकता है.