मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री तुलसी सिलावट के सामने भिड़ गए कांग्रेसी, समझाइश देकर शांत करवाया मामला

बुरहानपुर में जिला योजना समिति की बैठक लेने पहुंचे लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट के सामने ही कांग्रेसी नेता आपस में भिड़ गए. जिसके बाद मंत्री तुलसी सिलावट ने नेताओं को समझाइश देकर मामला शांत कराया.

तुलसीराम सिलावट

By

Published : Sep 17, 2019, 11:53 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 7:26 AM IST

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं की अपनी ही सरकार के मंत्रियों से नाराजगी और विवाद का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुरहानपुर में जिला योजना समिति की बैठक लेने आए कमलनाथ सरकार में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और जिलें के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के सामने ही खंडवा-बुरहानपुर के कांग्रेसी नेता आपस में भिड़ गए.

तुलसीराम सिलावट के सामने भिड़ गए कांग्रेसी नेता

दरअसल पूर्व विधायक रविंद्र महाजन सहित अन्य कांग्रेसी नेता प्रभारी मंत्री के पीए और अफसरों द्वारा फोन नहीं उठाने की शिकायत कर रहे थे. मंत्री सिलावट कुछ जवाब देते उससे पहले खंडवा के कांग्रेसी नेता परमजीत सिंह नारंग और बुरहानपुर पूर्व विधायक रविंद्र महाजन के बीच स्थानीय सर्किट हाउस में जमकर कहासुनी शुरू हो गई. मामला बढ़ता देख मंत्री तुलसी सिलावट ने दोनों नेताओं को समझाइश देकर मामला शांत कराया.

मामले पर पूर्व विधायक रविंद्र महाजन ने कहा कि यह हमारा आपसी मामला है, कांग्रेस हमारा परिवार हैं. वहीं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार कार्यकर्ताओं के दम पर बनी है. तुलसी सिलावट भी कार्यकर्ताओं के दम पर ही मंत्री बने हैं, उन्होंने कहा कि इनको बोलने का लड़ने का अधिकार है, क्योंकि मंत्री से नहीं बोलेंगे तो किससे बोलेंगे. कांग्रेस एक परिवार है, इसे खंडवा-बुरहानपुर से ना जोड़ें.

Last Updated : Sep 18, 2019, 7:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details