मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता पर अभद्रता और गाली गलौज का आरोप, स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की SP से शिकायत

बुरहानपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष विनोद मोरे पर फोन में अपशब्द कहने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की और ऑडियो रिकॉर्डिंग की सीडी भी सौंपी है.

congress-leader-accused-of-indecency-and-abusive-speech-in-burhanpur
कांग्रेस नेता पर अभद्रता और गाली गलौज का आरोप

By

Published : Mar 7, 2020, 6:34 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 7:45 PM IST

बुरहानपुर।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष विनोद मोरे पर फोन में अपशब्द कहने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एकजुट होकर विनोद मोरे का विरोध कर रहे हैं. इस दौरान सीएमएचओ सहित कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की और ऑडियो रिकॉर्डिंग की सीडी भी सौंपी है.

कांग्रेस नेता पर अभद्रता और गाली गलौज का आरोप

कर्मचारी का आरोप है कि कांग्रेस नेता विनोद मोरे ने सीएमएचओ कार्यालय में सूचना के अधिकार के तहत आवेदन दिया था.जिसकी जानकारी अधिकृत अधिकारी सीएमएचओ के हस्ताक्षर के बाद ही दी जा सकती थी, लेकिन उनकी अनुमति प्राप्त नहीं होने के कारण जानकारी नहीं दी जा सकी. इसके बावजूद 5 मार्च को विनोद मोरे ने फोन करके कर्मचारी ने धमकाया और गाली-गलौज भी की.

जिसके चलते सीएमएचओ विक्रम सिंह वर्मा के नेतृत्व में एसपी कार्यालय पहुंचे कर्मचारियों ने शिकायत पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Mar 7, 2020, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details