कांग्रेस संवाद कार्यक्रम का आयोजन, नेताओं को पार्टी के कार्यों की दी जानकारी
बुरहानपुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें प्रदेश महामंत्री ने मृणाल पंथ ने कहा कि एयरपोर्ट पर संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता था, लेकिन केंद्र के नेता मध्यप्रदेश में सरकार बनाने में लगे रहे.
बुरहानपुर। शनवारा स्थित गुजराती वणिक मोढ वाड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी ने संवाद कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें प्रदेश महामंत्री व प्रभारी प्रशिक्षण विभाग मृणाल पंथ, प्रशिक्षक आकाश चंद्रवंशी और नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर और कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने संवाद किया. इस दौरान प्रदेश वक्ताओं ने देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का जिम्मेदार पीएम को बताया है. आरोपी की संक्रमण के खतरे के बीच विदेश से 63 लाख लोग बिना स्क्रीनिंग के देश में घुस गए, इसके बाद वायरस पर नियंत्रण करना मुश्किल हो गया.
अपने संबोधन में मृणाल पंथ ने कहा, एयरपोर्ट पर संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता था, लेकिन केंद्र के नेता मध्य प्रदेश में सरकार बनाने में लगे रहे. जिसके चलते संकट की ओर ध्यान नहीं दिया गया. इस दौरान लोगों की जान से खिलवाड़ किया गया, 56 इंच का सीना चिल्लाने से ताकत नहीं दिखती, ताकत संकट से सामना करने में दिखती है.
बता दें, संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने सामाजिक दूरी का उल्लंघन किया. यहां तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कैसे सामाजिक दूरी का मखौल उड़ाया है. जबकि पार्टी द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करने का आह्वान किया गया था, लेकिन यहां ऐसा कुछ दिखाई नहीं दिया. प्रदेश के दिग्गज नेताओं के अलावा जिले के पदाधिकारियों के सामने नियमों का उल्लंघन किया गया. बावजूद इसके इस ओर किसी ने भी ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा.