मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर पालिका की बैठक में कांग्रेस का हंगामा, RTI से जानकारी लेने की सलाह पर भड़के पार्षद - बैठक

नेपानगर नगर पालिका की बैठक में कांग्रेस के पार्षदों ने विकास कार्यों में हुई मंजूरी को लेकर हंगामा किया, इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष राजेश चौहान से बहस भी की.

नेपानगर नगर पालिका परिषद की बैठक

By

Published : Aug 3, 2019, 8:16 AM IST

बुरहानपुर। जिले के नेपानगर नगर पालिका की बैठक हंगामे के साथ शुरू हुई. नेता प्रतिपक्ष गेंदालाल मौर्य बैठक शुरू होने से लेकर खत्म होने तक हंगामा करते नजर आए. मौर्य बैठक शुरू होने से पहले कुर्सी को लेकर हंगामा करते रहे. बैठक शुरू होने के बाद पीआईसी की बैठक में स्वीकृत हुए लाखों रुपयों के विकास कार्यों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष राजेश चौहान से बहस करते नजर आए. इस तरह कांग्रेस के सभी पार्षद नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ को 24 वार्डों में होने वाले 14 बिंदुओं के विकास कार्यों के प्रस्ताव पर हर हंगामा करते रहे.


नेपानगर नगर पालिका परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में ये बैठक एक घंटा देरी से शुरू हुई. बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष राजेश चौहान और नव नियुक्त महिला सीएमओ कीर्ति चौहान समेत नगर पालिका के 24 वार्ड के पार्षद की मौजूदगी में संपन्न हुई, जहां शहर में होने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव पर कांग्रेसी पार्षदों ने मुहर लगाई.

नगर पालिका की बैठक में कांग्रेस का हंगामा


कांग्रेस पार्षदों और नगर पालिका अध्यक्ष के बीच विकास कार्यों को लेकर बहस करते हुए नगर पालिका उपयंत्री विजय कुशवाह की कार्यशैली पर सवाल उठाते रहे. हंगामे को शांत करने के लिए जल्दबाजी में महिला सीएमओ ने कहा कि नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर जो भी जानकारी चाहिए, वे नगर पालिका परिषद नेपानगर में आरटीआई के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. इस पर सभी कांग्रेसी पार्षद भड़क उठे और कहा कि प्रस्ताव पास होने से पहले ही आरटीआई लगाने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details