मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वर्ल्ड बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल नहीं किए जाने पर कांग्रेसी पार्षदों ने की जमकर नारेबाजी - Congress leaders

नगर निगम बुरहानपुर में 131 करोड़ की लागत से जल आवर्धन योजना के विकास को देखने वर्ल्ड बैंक के अधिकारी पहुंचे. बैठक में कांग्रेसी पार्षदों को जगह नही दिए जाने को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने अपना विरोध जताया. कांग्रेस पार्षदों ने की जमकर नारेबाजी

burhanpur

By

Published : Jul 11, 2019, 10:18 PM IST

बुरहानपुर। नगर निगम में कांग्रेस पार्षद महापौर अनिल भोंसले के खिलाफ लामबंद हो गए है. उप नेता प्रतिपक्ष अमर यादव ने महापौर पर हमला बोलते हुए कहा कि हम लोगों को जानबूझकर वर्ल्ड बैंक के अधिकारियों के साथ नहीं बैठने दिया गया. उपनेता प्रतिपक्ष ने इस मामले की मुख्यमंत्री कमलनाथ से शिकायत करने की बात कही.

कांग्रेस पार्षदों ने की जमकर नारेबाजी

नगर निगम में 131 करोड़ की लागत वाली जल आवर्धन योजना के कार्यों को देखने वर्ल्ड बैंक के अधिकारी बुरहानपुर पहुंचे थे. बैंक के अधिकारियों ने महापौर अनिल भोंसले के साथ बैठक कर शहर के विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान मीटिंग में कांग्रेस पार्षदों को जगह नहीं दी गई, जिसका उन्होंने विरोध शुरु करते हुए जमकर नारेबाजी की, उपनेता प्रतिपक्ष ने महापौर की कार्यशैली पर विरोध जताया और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. इसके अलावा उन्होंने कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.

बता दें कि बुरहानपुर शहर में 131 करोड़ की लागत से जल आवर्धन योजना के तहत निर्माण कार्य जारी है. जिसमें, पानी की टंकियां और एक बड़े डैम का निर्माण होना है. इसके साथ ही शहर में पाइपलाइन के जरिए लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details