मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेसियों ने राज्य सरकार का फूंका पुतला, बिजली बिलों की जलाई होली

कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा को सत्ता में आए 100 दिन हो गए हैं, प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने और बिजली बिल अधिक करने के अलावा सरकार ने कुछ नहीं किया.

State government effigy burning
राज्य सरकार का पुतला दहन

By

Published : Jun 30, 2020, 4:59 PM IST

बुरहानपुर।प्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस जहां बीजेपी को डीजल-पेट्रोल के बढ़े दामों पर घेरने की कोशिश कर रही है, वहीं बीजेपी चाइना से फंडिंग के आरोप पर पीछे हटने को तैयार नहीं है. इन सभी राजनीतिक गतिविधियों के बीच शिवराज सरकार ने अपने 100 दिन पूरे कर लिए. बुरहानपुर के कमल चौक पर कांग्रेस ने सरकार का पुतला दहन किया.

राज्य सरकार का पुतला दहन

कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा को सत्ता में आए 100 दिन बीत चुके हैं, लेकिन प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने और बिजली बिल अधिक करने के अलावा कुछ नहीं किया, जिससे जनता नाराज है. इसी के विरोध में शहर में कांग्रेस ने अलग-अलग जगह सरकार के पुतला और बिजली बिलों की होली जलाई.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शिवराज सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है. कांग्रेस का आरोप है कि शिवराज सरकार गरीब हितग्राहियों से मनमाना बिजली बिल वसूल रही है और गरीबों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. पहले ही लॉकडाउन के चलते कामकाज ठप हो चुका है, ऐसे में बिजली बिल अधिक आना और डीजल-पेट्रोल के दाम में वृद्धि करना जनता से धोखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details