बुरहानपुर।प्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस जहां बीजेपी को डीजल-पेट्रोल के बढ़े दामों पर घेरने की कोशिश कर रही है, वहीं बीजेपी चाइना से फंडिंग के आरोप पर पीछे हटने को तैयार नहीं है. इन सभी राजनीतिक गतिविधियों के बीच शिवराज सरकार ने अपने 100 दिन पूरे कर लिए. बुरहानपुर के कमल चौक पर कांग्रेस ने सरकार का पुतला दहन किया.
कांग्रेसियों ने राज्य सरकार का फूंका पुतला, बिजली बिलों की जलाई होली - Oppos of Congress on completion of 100 days of Shivraj government
कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा को सत्ता में आए 100 दिन हो गए हैं, प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने और बिजली बिल अधिक करने के अलावा सरकार ने कुछ नहीं किया.
कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा को सत्ता में आए 100 दिन बीत चुके हैं, लेकिन प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने और बिजली बिल अधिक करने के अलावा कुछ नहीं किया, जिससे जनता नाराज है. इसी के विरोध में शहर में कांग्रेस ने अलग-अलग जगह सरकार के पुतला और बिजली बिलों की होली जलाई.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शिवराज सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है. कांग्रेस का आरोप है कि शिवराज सरकार गरीब हितग्राहियों से मनमाना बिजली बिल वसूल रही है और गरीबों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. पहले ही लॉकडाउन के चलते कामकाज ठप हो चुका है, ऐसे में बिजली बिल अधिक आना और डीजल-पेट्रोल के दाम में वृद्धि करना जनता से धोखा है.