बुरहानपुर।कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाने के साथ ही गरीब, मजदूरों, बुजुर्ग और असहाय लोगों के लिए भोजन-पानी की परेशानी खड़ी हो गए है. जिसे देखते हुए बुरहानपुर में जिला प्रशासन के सहयोग से जन-सहयोग से एक सामुदायिक किचन शेड बनाया गया है, जिसके माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन की व्यवस्था कराई जाएगी.
बुरहानपुर में बनाया गया सामुदायिक किचन शेड, जरूरतमंदों को मिल रहा भोजन - बुरहानपुर
बुरहानपुर में लॉकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने जन-सहयोग से एक सामुदायिक किचन शेड बनाया गया है.
![बुरहानपुर में बनाया गया सामुदायिक किचन शेड, जरूरतमंदों को मिल रहा भोजन community-kitchen-shed-built-in-burhanpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6751110-294-6751110-1586602100590.jpg)
बुरहानपुर में बनाया गया सामुदायिक किचन शेड
जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए सामुदायिक किचन शेड्स में शहर के आम-जनों और स्थानीय व्यापारियों द्वारा भागीदारी की जा रही है. लोगों द्वारा अपनी इच्छा से अनाज, खाद्यान्न, सब्जियां, तेल-मसाले और गैस सिलेंडर इस सामुदायिक किचन शेड को उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रतिदिन 80 हजार रुपये का खर्च आपस में मिलजुल कर वहन किया जा रहा है.