बुरहानपुर।जिलें में पर्यावरण की रक्षा के उद्येश्य से श्री बाल गजाजन महाराज मंदिर समिति ने वन विभाग, समाजसेवियों और युवाओं के सहयोग से एक सराहनीय पहल की है. जिसके तहत लालबाग रेलवे स्टेशन से 3 किमी दूर सतपुड़ा पहाड़ी पर बंजर पड़ी पहाड़ी पर करीब चार हजार पौधे लगाए गए हैं, समिति के इस नेक प्रयास से सतपुड़ा पहाड़ी पर अब हरियाली की चादर दिखने लगी है. इसके साथ ही छोटे-छोटे तालाब बनाकर वाटर हार्वेस्टिंग भी की जा रही है.
मंदिर समिति की सराहनीय पहल, बंजर भूमि में लौटी हरियाली - Use of drip irrigation
बुरहानपुर में श्री बाल गजाजन महाराज मंदिर समिति के सदस्यों ने एक सराहनीय पहल की है. जिसके तहत सतपुड़ा पहाड़ी की बंजर में करीब चार हजार पौधे लगाए गए हैं, इसके साथ ही छोटे-छोटे तालाब बनाकर वाटर हार्वेस्टिंग भी की जा रही है.
समिति के इन युवाओं ने वर्षों से बंजर पड़ी इस पहाड़ी को हरा- भरा करने का संकल्प लिया है, जिसके चलते ये न केवल पौधे लगा रहे हैं बल्कि उनकी देखभाल भी कर रहे हैं. इस अभियान के तहत करीब 25 एकड़ में हजारों जंगली पौधे लगाए गए हैं. इसके साथ ही इन्हें पानी देने के लिए देशी विधि मटका की टपक विधि और ड्रिप सिंचाई का प्रयोग किया गया है. जिससे पानी की बर्बादी न हो और पौधों को लगातार पानी मिलता रहे. इसके साथ ही पानी को इकठ्ठा करने के लिए छोटे-छोटे तलाब भी बनाए गए हैं.
समिति की इस पहल का समाजसेवी, वन विभाग और कॉलेज के युवाओं का सहयोग भी मिल रहा है. वहीं वन विभाग की तरफ से पौधे उपलब्ध कराए गए हैं. जबकि कार्यकर्ताओं द्वारा इनकी देखभाल की जा रही है. समिति के सदस्य कीर्ति जैन ने बताया कि हमने इस पहाड़ी को हरा-भरा करने का संकल्प लिया है, ताकि क्षेत्र का भूमिगत जल स्तर बढ़ सके.