बुरहानपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. सभी लोग अपने घरों में कैद हैं. इसी कड़ी में बुरहानपुर में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के साथ 17 मई रात 12 बजे तक के लिए कर्फ्यू भी लगाया है. इसके बावजूद भी कई लोग लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसे देखते हुए पुलिस अब लोगों के साथ सख्ती से पेश आना शुरू कर दी है.
बुरहानपुर :कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों ने शहर का किया निरीक्षण - Lockdown violation in Burhanpur
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. सभी लोग अपने घरों में कैद हैं. इसी कड़ी में बुरहानपुर में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के साथ 17 मई रात 12 बजे तक के लिए कर्फ्यू भी लगाया है.
दरअसल, बुरहानपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने 17 मई तक लॉकडाउन के साथ कर्फ्यू लगा दिया है. जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह और एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने पुलिस जवानों के साथ शहर के प्रमुख चौराहों पर पहुंचे, जहां अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों पर अपने आला अफसरों के सामने पुलिसकर्मियों ने जमकर लाठियां भांजी. बता दें कि अब पुलिस प्रशासन ने साफ संकेत दिया है. कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को पुलिस समझाइश नहीं देंगी, बल्कि उन पर सख्त कार्रवाई की करेगी.
वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि शहर के चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए कार्रवाई की गई हैं, इसके अलावा सभी कोरोना योद्धा जैसे स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, निगमकर्मी सभी को मोटिवेट करने के लिए रोजाना हर पॉइंट पर जाकर उनका मनोबल बढ़ाया जाएगा. लॉकडाउन और कर्फ्यू का पालन सख्ती से कराया जाएगा. जरूरत पड़ने पर संवैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है.