बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से लगभग 70 किमी दूर देड़तलाई क्षेत्र के चौखंडिया गांव में एक रोचक घटना हुई है. यहां पर मनरेगा में चल रहे कार्य के दौरान 260 चांदी के सिक्कों से भरी हांडी मिली है.
मनरेगा की खुदाई में मिली सिक्कों से भरी हांडी, पुरातत्व विभाग कर रहा जांच - चौखंडिया पंचायत
बुरहानपुर में एक मजदूर को खुदाई करते वक्त जमीन में चांदी के सिक्के मिले हैं, सिक्के मिलने की सूचना पुलिस दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सिक्के अपने कब्जे में लेकर पुरातत्व विभाग को सौंप दिया है.
लॉकडाउन के बीच मजदूरों को काम उपलब्ध करवाने के लिए पंचायत ने मनरेगा के काम शुरू कराया है. चौखंडिया पंचायत का एक मजदूर दो जून की रोटी कमाने के लिए खुदाई कर रहा था, खुदाई करते हुए उसकी कुदाली किसी धातू से टकराई, मजदूर की उत्सुकता बढ़ी, उसने और तेजी से खुदाई करना शुरू कर दी, इस दौरान संभालकर कुदाली चलाई और कुछ ही देर खुदाई करने पर वहां से एक हांडी मिली जिसमें चांदी के सिक्के भरे हुए थे, ये देखकर मजदूर हैरत में पड़ गया और उसने चांदी के सिक्कों को ध्यान से देखा. इस बात की जानकारी उनसे दूसरे मजदूरों को भी दी. इस दौरान मजदूरों ने अपनी समझदारी दिखाई और पुलिस को मामले की सूचना दी.
सूचना मिलने पर देड़तलाई चौकी एएसआई मनसुरे जवानों के साथ मौके पर पहुंचे, उन्होंने सिक्के देखे और सिक्कों की गिनती की गई जो कि 260 नग थे. पुलिस ने मालमे में मजदूरों से पूछताछ की और सिक्कों को चौकी पर लाकर रख दिया. खुदाई में निकले सिक्कों की जानकारी वरिष्ठ अफसरों को दी गई है. फिलहाल इस घटना के बाद ये मालमा गांव में कौतूहल का विषय बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक खुदाई के दौरान मिले सिक्के पुरातत्व विभाग को सौंपे गए हैं और इनकी जांच सिक्कों के विशेषज्ञ डॉ. मेजर गुप्ता कर रहे हैं.