मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां, 10 महीने बाद भी नहीं बना बस स्टैंड पर अनाउंसमेंट सेंटर

बुरहानपुर में मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यात्रियों की सुविधा के लिए बस स्टैंड पर अनाउंसमेंट सेंटर बनाने के आदेश दिए थे, लेकिन इतने महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ है.

CM's order ignored
सीएम के आदेश की अनदेखी

By

Published : Dec 23, 2019, 9:32 AM IST

बुरहानपुर। जिले में नगर निगम के अधिकारी मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. दरअसल मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के कई बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा के लिए 15 फरवरी तक अनाउंसमेंट सेंटर बनाए जाने के आदेश दिए थे, लेकिन बुरहानपुर में सीएम के इस आदेश पर अब तक अमल नहीं किया गया है. जिसके कारण यात्रियों को अन्य प्रदेशों, जिलों और अपने गांव जाने वाली बसों को ढूंढने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं अब नगर निगम के प्रोजेक्ट अधिकारी श्याम श्रीवास्तव दिसंबर माह के अंत तक अनाउंसमेंट सेंटर का काम पूरा होने का दावा कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जब 10 महीने में मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन नहीं हुआ, तो अब 8 दिनों में अनाउंसमेंट सेंटर का काम कैसे पूरा हो पाएगा.

बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए 15 फरवरी तक प्रदेश के कई बस स्टैंडों पर यात्री रूट बनाने के लिए अनाउंसमेंट सेंटर बनाने के निर्देश दिए थे, लेकिन बुरहानपुर में नगर निगम के अधिकारियों की उदासीनता के चलते आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. करीब 10 माह बीत जाने के बाद भी पुष्पक बस स्टैंड पर अनाउंसमेंट सेंटर नहीं बनाए गए हैं, जिससे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details