बुरहानपुर। लंबे समय बाद नेपानगर को करीब 6 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए सिविल कोर्ट का आज हुआ लोकार्पण किया गया. नेपानगर के बीड गांव में बने व्यवहार न्यायालय का शनिवार को ई-लोकार्पण किया गया. कोरोना वायरस की महामारी के चलते जबलपुर के न्यायमूर्ति अजयकुमार मित्तल ने जबलपुर हाई कोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से एक साथ आठ नवनिर्मित न्यायालय भवनों का इलेक्ट्रॉनिक बटन दबाकर लोकार्पण किया.
बुरहानपुर: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिविल कोर्ट का किया गया लोकार्पण - बुरहानपुर न्यूज
कोरोना वायरस की महामारी के चलते जबलपुर के न्यायमूर्ति अजयकुमार मित्तल ने जबलपुर हाई कोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से एक साथ आठ नवनिर्मित न्यायालय भवनों का इलेक्ट्रॉनिक बटन दबाकर लोकार्पण किया.
इस मौके पर मौजूद जिला न्यायालय के डीजे वीरेन्द्र पाटीदार, एडीजे नरेंद्र पटेल, नेपानगर एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित नगर के अधिवक्ताओं ने तालियां बजाकर अपनी खुशी जाहिर की.
बात दें कि कुछ दिन पूर्व ही जबलपुर न्यायमूर्ति अंजली पालो ने कोर्ट भवन का दौरा किया था. जिसके बाद 21 मार्च को लोकार्पण होना था लेकिन कोरोना महामारी के चलते लोकर्पण नहीं हो पाया. नेपानगर की जनता सहित अधिवक्ताओ में खुशी की लहर है. इस सिविल कोर्ट के चालू होने से नेपानगर के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. इससे पहले नेपानगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को न्यायालय के कार्यों के लिए 40 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय जाना पड़ता था, जिससे उनके समय और धन की अधिक बर्बादी होती थी अब उन्हें इस परेशानी से निजात मिलेगी.