बुरहानपुर।शिकारपुरा थाना क्षेत्र स्थित ताप्ती नदी के सतियारा घाट पर नहाने गए चार बच्चों में से एक बच्चे का पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में डूब गया. इस बीच अन्य साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन ताप्ती नदी का जलस्तर अधिक होने की वजह से बच्चा पानी में डूब गया. इस हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची शिकारपुरा थाना के टीआई राजेश दुबे, होमगार्ड के जवानों और एसडीआरएफ के दल ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी है.
बुरहानपुर: ताप्ती नदी में डूबा नाबालिग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Child drowned in Tapti River
बुरहानपुर जिले में ताप्ती नदी में एक बच्चा डूब गया, जिसकी तलाश गोताखोरों की मदद से की जा रही है, लेकिन अब तक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है.
ताप्ती नदी में डूबा बच्चा
बच्चे के डूबने के बाद एसडीआरएफ और होमगार्ड का दल मौके पर पहुंचा, जहां नाव की सहायता से बच्चे को सर्च किया गया, लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया. इसके अलावा नदी में गोताखोर भी लगातार तलाश में जुटे हैं. इस बच्चे के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. यही वजह है कि रोजी-रोटी कमाने के लिए बच्चा एक कपड़े की दुकान में काम करता था. लॉकडाउन के बीच परिवार की माली हालत भी खराब चल रही है, ऐसे में इस घटना से बच्चे के परिजन पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.