बुरहानपुर।जिले के नेपानगर वन परिक्षेत्र इन दिनों जंगल कटाई और सागौन तस्करी को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. यहां रोजाना जंगल कटाई के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. जिसके चलते जिले में वन विभाग की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है. सागौन के जंगल को बचाने में वन विभागनाकाम साबित होता नजर आ रहा है. बीते कुछ दिनों से कटे हुए जंगलों को देखने के लिए वन विभाग के उच्च अधिकारी नेपानगर वन परीक्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.
बुरहानपुर: कटे सागौन के पेड़ों का सीसीएफ, डीएफओ ने किया निरीक्षण
खंडवा सीसीएफ महेंद्र सिंह सिसोदिया, डीएफओ गौरव चौधरी और वन समिति के अध्यक्ष ने नेपानगर वन परिक्षेत्र में काटे गए सागौन के पेड़ का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों के जंगल में प्रवेश की धाराओं की दुहाई देकर कार्रवाई देखने से मना कर दिया.
कटे हुए सागौन के पेड़ों का सीसीएफ और डीएफओं ने किया निरक्षण
इसी के तहत खंडवा सीसीएफ महेंद्र सिंह सिसोदिया, डीएफओ गौरव चौधरी और वन समिति के अध्यक्ष ने कटे हुए सागौन के पेड़ों का निरक्षण किया. सीसीएफ और डीएफओ ने जंगल जाने वाले रास्ते पर वन रक्षकों को तैनात कर मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया. इतना ही नहीं नेपानगर रेंज के प्रशिक्षु रेंजर सौरभ द्विवेदी ने तो मीडियाकर्मियों को जंगल में प्रवेश की धाराओं की दुहाई देकर कार्रवाई को देखने तक से इनकार किया.