मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पार्षद के बेटों सहित थाने में हंगामा करने वालों पर FIR दर्ज

बुरहानपुर में कांग्रेस नेताओं को नेपानगर थाने का घेराव करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और बलवा की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

nepanagar police station
नेपानगर पुलिस स्टेशन

By

Published : Sep 8, 2020, 2:00 PM IST

बुरहानपुर। दो पक्षों के बीच अवैध शराब को लेकर हुए विवाद के चलते एक पक्ष और कांग्रेस नेताओं को नेपानगर थाने का घेराव करना महंगा पड़ गया, हंगामा मचाते हुए हुड़दंगियों ने नेपानगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव से रविवार देर रात झूमा झटकी की थी. जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और बलवा की धारा में प्रकरण दर्ज किया है.

रविवार रात अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई को लेकर नेपानगर शराब ठेकेदार के मैनेजर राजेश महाजन के घर में घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट की थी. जिसके बाद दोनों पक्ष नेपानगर थाने पहुंचे थे. कार्रवाई करने के लिए एक पक्ष देर रात तक थाना परिसर में हंगामा मचाते हुए दबाव बनाता रहा. कांग्रेस नेताओं के थाने पहुंचते ही मामले ने तूल पकड़ा और थाने का घेराव कर दिया.

इसमे दो कांग्रेस पार्षद के बेटे और उनके समर्थकों ने हंगामा मचा रहे लोगों को थाना प्रभारी जितेंद्र यादव का रोकना इतना नागवार गुजरा कि टीआई के साथ ही झूमा झटकी कर डाली. इसमें उनकी वर्दी के बटन तक टूट गए. इस मामले में पुलिस ने दो कांग्रेस पार्षद के बेटे सहित 10 से 11 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details