मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 6 लोगों पर केस दर्ज

कोरोना वायरस को लेकर जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है. जिसके तहत शहर सीमा क्षेत्र और ग्राम जैनाबाद, मोहम्मदपुरा ग्रामीण क्षेत्र में कर्फ्यू है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 6 लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है.

case was registered against 6 people for violating the lockdown in Burhanpur.
बुरहानपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 6 लोगों पर मामला दर्ज

By

Published : May 18, 2020, 12:13 AM IST

बुरहानपुर। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसके नियंत्रण के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है, शहर सीमा क्षेत्र और ग्राम जैनाबाद, मोहम्मदपुरा ग्रामीण क्षेत्र में कर्फ्यू है. जबकि कलेक्टर के आदेश के पूर्व से ही देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसमें आदेशित किया गया कि कोई भी व्यक्ति बिना वजह घर से बाहर नहीं घूमेगा. मुंह पर मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेगा. इस बीच लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर कोतवाली पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

शासन प्रशासन के आदेश का पालन कर स्वयं को सुरक्षित रखें, साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित रखें, जिला प्रशासन ने जनता से अपील की हैं कि देशहित और जनहित में सहयोग करें. लॉकडाउन और कर्फ्यू का पालन नहीं करने पर संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएंगी. उल्लंघन करने पर अब तक सैकड़ों लोगों पर केस दर्ज किया जा चुका है. अब जिला प्रशासन के निर्देश पर कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details